लुधियानाः पंजाब में पिछले कुछ समय से गोलियां चलने की घटनाओं में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं जिले में एक बार फिर से गोलियां चलने की घटना सामने आई है। जहां शाही मोहल्ला में देर रात 1.15 बजे टूर एंड ट्रैवल के कारोबारी के घर पर गोलियां चलाकर हमलावर फरार हो गए। इस घटना में कोई जानी नुकसान तो नहीं हआ है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार हमलावर गोलियां चलाने के बाद पत्थर फेंककर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित दीपक कुमार ने बताया कि देर रात घटना लगभग 1.15 बजे उसने गोलियों की आवाज सुनी।
इस दौरान जब वह बाहर निकला, तो मेन गेट पर गोलियों के निशान देखकर दंग रह गया। घर के अंदर कांच के शीशे टूट गए थे और आंगन में गोलियों के अवशेष पड़े हुए थे। पीड़ित का कहना है कि उसे पड़ोसियों ने बताया कि करीब 10 नकाबपोश हमलावरों ने पत्थर मारे और अंधाधुंध फायरिंग की। पीड़ित ने बताया कि उसके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और उन्हें कभी कोई धमकी या फिरौती का फोन नहीं आया, जिससे उन्हें संदेह है कि हमला गलत पहचान का मामला हो सकता है।