लोगों की बलि देने के लिए क्यों बुलाए ऐसे लोग
लुधियानाः जिले में Bath Castle Palace में शादी समारोह में दो दिन पहले देर रात गोलियां चलने की घटना सामने आई थी। इस घटना में दूल्हे के दोस्त और मौसी की गोली लगने से मौत हो गई थी। वहीं आज मौसी नीरू का जालंधर में अंतिम संस्कार किया गया, दूसरी ओर दूल्हे के दोस्त वासू का शिवपुरी के पास बाजवा नगर श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान भारी संख्या में श्मशानघाट में लोग मौजूद थे। इस घटना को लेकर महिलाओं का गुस्सा श्मशानघाट में नेताओं पर देखने को मिला। जहां परिवार के साथ दुख सांझा करने पहुंचे कांग्रेस जिला प्रधान संजय तलवाड़ और डाबर पहुंचे।
इस दौरान मृतक की माता कांग्रेस नेता के सामने कहा कि ऐसी शादी में क्यों ऐसे लोगों को बुलाते है जो शादी समारोह में खून की होली खेलते है। उन्होंने कहा कि लोगों की बलि देने के लिए शादी रखी जाती है ताकि वहां पर खून की होली खेली जाए। मृतक की मां ने कहा कि एक-एक गोली उनके सीने में भी मार दी जाए। वासू को अंतिम विदाई देने के लिए आप विधायक पराशर पप्पी, कांग्रेस जिला प्रधान संजय तलवाड़ सहित कई नेता पहुंचे। मामले की जानकारी देते हुए पराशर पप्पी ने कहा कि मसटंडो के फुकरपंती के कारण इतना बड़ा नुकसान हो गया।
घटना में महिला सहित व्यक्ति की मौत हो गई। मसटंडों ने शादी समारोह में बारूद के साथ खूनी खेल खेला। उन्होंने कहा कि इस घटना में एक साल और दो साल के बच्चे के सिर से पिता का साया छिन लिया गया। विधायक ने कहा कि अगर दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद था तो वह उसे बाहर कहीं ओर विवाद को खत्म कर लेते। उन्होंने कहाकि इस मसटंडो ने शादी समारोह में खुशी को मातम में बदल दिया।
विधायक ने कहा कि मृतक वासू के पिता की एक साल पहले मौत हो चुकी है। उन्होंने कही कि मसटंडों ने किसी खुशी में जाकर माहौल खराब करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि शादी में 700 से 800 लोगों सहित बच्चे मौजूद थे, इस बात की किसी को माफी नहीं मिलेगी। ऐसे दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। वहीं अन्य व्यक्ति ने कहा कि यह निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि दो गुटों के विवाद की रजिंश शादी समारोह के दौरान बेगुनाह की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।