संगरूरः शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटाने के बाद से किसानों द्वारा सामान चोरी के आरोप लगाए जा रहे थे। किसानों द्वारा लगातार कहा जा रहा था कि उनके ट्रैक्टर ट्राली सहित अन्य कीमती सामान चोरी हो गए है। वहीं इस मामले में संगरूर एसएसपी सरताज की बड़ी कार्रवाई सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, 20 मार्च को खनौरी बॉर्डर से एक किसान की ट्राली चोरी हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी। इस दौरान सामने आया कि खनौरी बॉर्डर पर किसान की ट्राली को पुलिस कर्मी अपना आईडी देकर ले गया था। इस मामले की गहनता से जांच की गई और ट्रेस करके वीडियो व आडियो ग्राफी के बाद पता लगा लिया गया। पुलिसकर्मी से ट्राली को अपने कब्जे में लेकर आगे पहुंचा दिया था। फिलहाल ट्राली को वापस ले लिया गया है। SSP सरताज का कहना है कि इस मामले में धारा 49 नंबर एफआईआर दर्ज की गई है।