लुधियानाः शहर के जगराओं में सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई हरजीत सिंह की पत्नी और बेटी से बीती देर शाम पर्स छीनने का मामला सामने आया है। यह वारदात शहर के शेरपुरा रोड के पास उस वक्त हुई, जब मां-बेटी स्कूटी पर सवार होकर खरीदारी करने आई थीं।
बिना नंबर की बाइक पर आए नकाबपोश युवकों ने पीछे बैठी महिला के हाथ से पर्स झपटा और मौके से फरार हो गए। वहीं पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि लुटेरे काफी देर से स्कूटी का पीछा कर रहे थे। भीड़ होने के कारण वे कुछ देर रुके और जैसे ही रास्ता साफ हुआ, उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और तेजी से भाग निकले।
सूचना मिलने पर बस स्टैंड चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। चौकी इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि छीने गए पर्स में लगभग 20-25 हजार रुपए व 2 मोबाइल और कुछ महत्वपूर्ण कागजात थे। पुलिस ने यह भी बताया कि झपटमारी के दौरान मां-बेटी स्कूटी से नहीं गिरीं, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।