तरनतारन: पंजाब पुलिस द्वारा राज्य भर में नशे के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। वहीं गांव ढोटियां में नशे के झूठे केस में फंसाने के नाम पर महिला से 3.20 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई पर गाज गिरी है। इस मामले में एएएसआई विनोद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इसी मामले में कोमलप्रीत कौर पर दबाव बनाकर पुलिस को रिश्वत दिलाने वाले सरपंच सतिनाम सिंह को भी गांव मानवाला से गिरफ्तार किया गया है।
गांव ढोटियां की रहने वाली कोमलप्रीत कौर ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और तरनतरन के एसएसपी से मामले को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद महिला की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने सीआईए स्टाफ में नौकरी कर रहे एएसआई विनोद कुमार को नशे के मामले में उस औरत के दोस्त को फंसाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के दौरान पुलिस डिमार्टमेंट में नशे और करप्शन में शामिल कर्मियों के खिलाफ जीरो टॉरलेंस पॉलिसी के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान जांच में आया कि सीआईए स्टाफ के एएसआई विनोद कुमार ने सरपंच के साथ मिलकर महिला को नशे के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद महिला से पैसे लेकर उसे छोड़ दिया गया।
इस मामले में उन्होंने जब जांच की तो एएसआई और सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज किया। एसएसपी ने बताया कि जब एएसआई को इस कार्रवाई का पता चला तो एएसआई मौके से फरार हो गया। एसएसपी ने कहा कि एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं सरपंच को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।