मोगा: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मोगा जिले के थाना समालपुर में तैनात एएसआई को रिश्वत लेते रेंज हाथो गिरफ्तार किया है। पकड़े गए मुलजिम की पहचान हरबिंदर सिंह नंबर 115/मोगा के तौर मे हुई है।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त आरोपी को फरीदकोट जिले के कोटकपुरा कस्बे के एक निवासी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को संपर्क करके आरोप लगाया था कि उपरोक्त पुलिस थाने में उसने खुद के अगवा होने संबंधी एफ.आई.आर. दर्ज करवाई थी और पकड़ा गया एएसआई इस केस का जांच अधिकारी है। पुलिस मुलाजिम ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उससे रिश्वत मांगी।
शिकायत की जांच कर विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा उपरोक्त पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ लिया। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के थाना फिरोजपुर रेंज में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।