पंजाब (अमृतसर): गोल्डन टेम्पल प्लाजा में एएसआई से पिस्तौल छीनकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले युवक की 4 दिन के बाद पहचान हो गई है। मृतक की पहचान हरि प्रसाद है निवासी तमिलनाडु के तौर पर हुई है। हरि प्रसाद का शव अभी भी गुरु नानक देव अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है।
इस मौके पर पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीते दिन खुद को गोली मारने वाले युवक की पहचान हो गई है और वह तमिलनाडु का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि उनके परिवार से बात की जा रही है, उनकी भाषा न समझ पाने के कारण थोड़ी मुश्किल आ रही है।
मृतक के परिजन ज्ल्द ही अमृतसर आ रहे है। जिसके बाद मृतक युवक का शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाकी की अभी जांच चल रही है और हम अधिक जानकारी साझा नहीं कर सकते है।