अकाली नेता भूंदड़ ने किया पलटवार
मोहालीः पंजाब में 2027 को होने वाली विधानसभा चुनावों को लेकर सियासत गरमा गई है। हाल ही में पूर्व सीएम व भाजपा नेता कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अकाली-भाजपा गठबंधन को लेकर बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहाकि अगर भाजपा-अकाली दल से गठबंधन करती है तो वह 2027 के चुनावों में जीत हासिल करेंगी। वहीं भाजपा के कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा का आज बयान सामने आया है।
उन्होंने अकाली दल के साथ भाजपा के गठबंधन को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि अकाली दल और भाजपा के गठबंधन करने पर कैप्टन अमरेंद्र सिंह का निजी बयान है। पार्टी की ओर से कोई गठबंधन पर फैसला नहीं हुआ है। अश्वनी शर्मा ने कहा कि 2027 के चुनावों में भाजपा अकेले दम पर 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। अश्वनी शर्मा ने कहाकि कैप्टन ने अपना व्यक्तिगत विचार रखा है। उन्होंने कहा कि 117 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ने में लगी हुई है। दूसरी ओर इस मामले को लेकर अकाली दल के सीनियर नेता बलविंदर सिंह भूंदड़ का बयान सामने आया है।
उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि अकाली दल की ओर से कभी भी भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर नहीं कहा गया। यह भाजपा की ओर से ही बार-बार बयान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा से अलग होकर 2027 के चुनावों में अकाली दल चुनाव लड़कर जीत हासिल कर सकती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सहित विदेशों के लोग भी अकाली दल के साथ है। उन्होंने कहा कि समय बदल गया है कि जिस पार्टी के पास 400 सीटें थी और अब 40 सीटे उनके पास रह गई है।