पठानकोट: हाल ही में पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आई भीषण बाढ़ ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया था। लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा और व्यापारियों को इस बार त्योहारों के मौसम में कारोबार मंद पड़ने की आशंका सताने लगी थी। लेकिन अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं और जिंदगी दोबारा पटरी पर लौटती दिख रही है।
इसी के साथ ही देशभर में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है, और बाजारों में चहल-पहल लौट आई है। करवाचौथ जैसे प्रमुख त्योहार के नजदीक आने के साथ ही पठानकोट समेत पंजाब के कई इलाकों में बाजारों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन, साज-सज्जा का सामान, व्रत की थालियां और कपड़ों की खरीदारी में जुट गई हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बाढ़ के कारण इस बार कारोबार को लेकर चिंता बनी हुई थी, लेकिन पिछले 2 से 4 दिनों में बाजारों में लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। इससे उन्हें उम्मीद है कि इस बार का करवाचौथ व्यापार के लिए अच्छा रहेगा।
एक स्थानीय व्यापारी ने कहा कि हमें डर था कि बाढ़ के कारण इस बार लोग खरीदारी से परहेज करेंगे, लेकिन करवाचौथ जैसे पावन पर्व की तैयारियों ने बाजारों में फिर से जान फूंक दी है। वहीं एक महिला ग्राहक ने बताया कि बेशक हालात थोड़े मुश्किल रहे, लेकिन त्योहार तो दिल से मनते हैं। करवाचौथ के लिए तैयारी करना हमारी परंपरा है और हम हर साल की तरह इस बार भी पूरे उत्साह से मना रहे हैं।