मजीठिया के घर से 29 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 2 आईपैड, 8 डायरियां और अन्य दस्तावेज जब्त
नई दिल्लीः पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के घर आज सुबह विजिलेंस की टीम ने रेड की। इस दौरान काफी देर तक चली पूछताछ के बाद विजिलेंस की टीम ने मजीठिया को हिरासत में ले लिया है। दरअसल, विजिलेंस की टीम ने मजीठिया को अमृतसर स्थित ग्रीन एवेन्यू घर से हिरासत में लिया है, जिसके बाद अब विजिलेंस की टीम मजीठिया को मोहाली लेकर जा रही है। अमृतसर से गिरफ्तार करने के बाद विजिलेंस की टीम मजीठिया को मोहाली ले गई। जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। विजिलेंस ने बिक्रम मजीठिया के घर से 29 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 2 आईपैड, 8 डायरियां और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।
इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत जितना आशीर्वाद हमें गांव के लोगों से मिल रहा है, उसे आशीर्वाद से हमें तरक्की मिल रही है। उन्होंने कहा कि नशा पूरे देश में बिक रहा है, लेकिन जिस तरह से पंजाब में नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है, वैसी कार्रवाई कहीं नहीं की जा रही है, फिर चाहे वो कितना भी बड़ा मंत्री या उच्चे पद का अधिकारी क्यों न हो।
वह लोग जिन्होंने पंजाब को नशे में धकेला था तथा सबसे पहले पंजाब में नशा लेकर आए थे, वो तब अपनी सरकारी गाड़ियों में नशा लेकर राज्य में डिस्ट्रीब्यूट करते थे। वह अपने घरों में बड़े-बड़े नशा तस्करों को पनाह देते थे, लेकिन अब पंजाब में नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। चाहे कोई भी बड़ा अधिकारी या मंत्री हो उस पर पंजाब सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है।