लुधियानाः आप पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री आज जिले में पहुंचे। जहां अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान द्वारा जवाहर नगर कैंप का दौरा किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याए सुनी। अरविंद केजरीवाल और सीएम मान के जवाहर नगर दौरे के दौरान लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला।
केजरीवाल और सीएम मान के दौरे को लेकर लोगों ने डोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया। जहां भारी संख्या में इलाका निवासी केजरीवाल और सीएम मान के साथ फोटो करवाने में वयस्त दिखें, वहीं उन्होंने इलाके की समस्याओं के बारे में केजरीवाल और सीएम मान को अवगत करवाया।
दरअसल, पश्चिम हलके में होने वाली विधानसभा उपचुनाव से पहले आज अरविंद केजरीवाल और सीएम मान उद्योगपतियों और व्यापारियों से मुलाकात करेंगे। जहां कारोबारियों से उनके कारोबार में आ रही समस्याओं को लेकर भी विचार किया जाएगा। इस दौरान उप-चुनाव में चल रही तैयारियों को लेकर भी मंथन किया जाएगा। बताया जा रहा हैकि कारोबारियों से बैठक का कार्यक्रम लुधियाना के होटल रैडिसन में आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें करीब 400 व्यापारियों कारोबारियों के आने की उम्मीद है। दोनों नेता यहां के उद्योग-व्यापार से जुड़े मुद्दों को संबोधित करेंगे और व्यापारियों से राय-मशविरा कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिनकी व्यापारियों की समस्या छोटी होगी उसका समाधान मौके पर ही कर दिया जाएगा। वहीं 18 मार्च को अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान की इनडोर स्टेडियम में रैली है। इस दौरान कल ही सिविल अस्पताल के अपग्रेडेशन का उद्घाटन भी किया जाएगा।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए संजीव अरोड़ा ने बताया कि दोनों नेता यहां के उद्योग-व्यापार से जुड़े मुद्दों को संबोधित करेंगे और व्यापारियों से राय-मशविरा कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिनकी समस्या छोटी होगी उसका समाधान मौके पर ही कर दिया जाएगा। वहीं जिसमें लंबा समय लगेगा या जो कानूनी प्रक्रिया से जुड़ा मसला होगा उसको नोट कर सरकार द्वारा जल्द से जल्द समाधान करने की कोशिश की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब के उद्योग व्यापार को बढ़ावा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले दिनों ही अरोड़ा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलकर लुधियाना के कुछ उद्योगपतियों का मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री ने उसी दिन कैबिनेट की मीटिंग बुलाई और पीएसआईईसी ओटीएस योजना लागू कर दिया जिसके कारण यहां के हजारों उद्योगपतियों के जमीन से जुड़ी समस्या का समाधान संभव हो सका।