फरीदकोटः जिले के गांव बेगुवाला में ड्यूटी पर तैनात सैना के जवानों पर फायरिंग करने के मामले में नया मोड़ आ गया।दरअसल, 2 अप्रैल की रात ड्यूटी पर तैनात फौजियों पर गाड़ी चालक द्वारा फायरिंग की गई थी। हालांकि इस घटना में दोनों फौजी बाल-बाल बच गए थे। जिसके बाद पुलिस ने कर्नल की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी। वहीं अब थाना सदर पुलिस ने फिरोजपुर जिला निवासी सेना के ही एक जवान को नामजद किया है। फिलहाल पुलिस उसे गिरफ्तार करने में जुट गई है। इसके बाद ही उससे होने वाली पूछताछ में ही उक्त घटना के पीछे के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
दरअसल, 193 मीडियम रेजिमेंट के कमांडिंग अफसर कर्नल अभिषेक उर्ध्वरेशी द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि 2 अप्रैल को रात करीब 12.30 बजे उनकी रेजिमेंट के जवानों का गोलेवाला, बेगुवाला और राजूवाला के सामान्य क्षेत्र में फरीदकोट मिलिट्री स्टेशन की इकाइयों के लिए एक रात्रि नेविगेशन अभ्यास आयोजित किया गया था। टीमों की निगरानी के लिए मलूका पट्टी खेत वाली मंडी में एक चेक पॉइंट स्थापित किया गया था। सेना के तीन जवानों वाली एक टीम को फ्लाइंग स्क्वाड के रूप में तैनात किया गया था। ताकि वे औचक निरीक्षण कर सकें और भाग लेने वाली टीमों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।
इसी दौरान स्कॉर्पियो कार में सवार नायक गुरजीत सिंह व नायक मनप्रीत सिंह को एक संदिग्ध कार दिखाई दी। जब वे उसके पास जाने लगे तो कार चालक ने अपनी कार वहां से भगा ली। 500 मीटर दूर जाने पर उक्त संदिग्ध कार चालकों ने कार को दाईं ओर मोड़ लिया और जब वे आगे बढ़े तो कार के पास खड़े व्यक्ति ने उस पर पिस्तौल तान कर उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद वह व्यक्ति पिस्तौल लेकर उनके पास आता रहा। उसने फिर से दो राउंड फायरिंग की। उस व्यक्ति ने नायक गुरजीत सिंह को बंदूक के बल पर पकड़ लिया और उससे कार की चाबियां ले ली।
इसके बाद उसने दोनों जवानों को कार छोड़कर दूर चले जाने को कहा। जब सेना के जवान पीछे जा रहे थे तब अज्ञात व्यक्ति ने उन पर दो और राउंड फायर किए। इसके बाद वह अपनी कार में बैठ कर बेगूवाला गांव की ओर चला गया। इस मामले में पुलिस ने उसी दिन एफआइआर दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी थी और अब इस मामले में 77 आर्म्ड रेजिमेंट नाभा में तैनात फिरोजपुर जिले के गांव तूत निवासी जवान निरवैर सिंह को नामजद किया है। स्थानीय थाना सदर पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए नाभा जाकर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद उक्त घटना के कारण सामने आएंगे।