कपूरथलाः सुल्तानपुर लोधी के अर्जुन पुरस्कार विजेता सज्जन सिंह चीमा ने खेल के मैदान से लेकर राजनीति तक अपनी अलग पहचान बनाई। वहीं दिल्ली में हो रहे ऑल इंडिया वूमन और मैन बॉस्केटबॉल चैम्पियनशिप प्रोग्राम में सज्जन सिंह चीमा एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गए। दिल्ली के दौरे के दौरान उस समय खास मौका देखने को मिला जब दिल्ली के उप मुख्य मंत्री प्रवेश वर्मा ने सज्जन सिंह चीमा से ऑटोग्राफ लिया।
इस मौके की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सज्जन सिंह चीमा के खिलाड़ी प्रतिष्ठा और लोकप्रियता की साफ झलक देखने को मिलती है। वीडियो वायरल होने के बाद कपूरथला जिले समेत पूरे इलाके में गर्व और खुशी की लहर दौड़ गई है।
गौरतलब है कि सज्जन सिंह चीनामा एक प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं और उन्हें अर्जुन पुरस्कार भी मिल चुका है। खेलों में देश और पंजाब का नाम रोशन करने के बाद वे अब आम आदमी पार्टी की तरफ से सुल्तानपुर लोधी हल्के के इंचार्ज के रूप में राजनीतिक मैदान में भी सक्रिय हैं। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सच्ची काबिलियत और मेहनत से मिला सम्मान सदैव कायम रहता है, चाहे वह मैदान खेल का हो या राजनीति का सफर हो।