श्री मुक्तसर साहिबः जिले में बीते दिनों हुई बरसात के कारण बेशक विभिन्न गलियों में पानी भर गया था, लेकिन भठे वाली गली के निवासी और इसके साथ लगे तीन-चार अन्य मोहल्ले भी इसी तरह सीवरेज के गंदे पानी की निकासी न होने के कारण नरक जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हो रहे हैं। इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह सीवरेज का गंदा पानी गली में फैला हुआ है और इस गंदे पानी की निकासी न होने के कारण मोहल्ला वासियों को काफी अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, इस सीवरेज के गंदे पानी के कारण लोगों को बदबू और बीमारियों के फैलने का डर सताए हुए है। लोगों का कहना है कि बरसात का मौसम है और बरसाती पानी भी दो से तीन फुट तक गली में भर जाता है। ऐसे में जिनके घर नीचले हिस्से में हैं, उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी होती है।
उन्होंने कहा कि इस सीवरेज के गंदे पानी की निकासी करवाने के लिए मोहल्ला निवासी कई बार उच्च अधिकारियों से भी मिले हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 12 महीने 30 दिन इसी तरह सीवरेज की समस्या के साथ उन्हें जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सुबह-सुबह स्कूल टाइम पर भी जब छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं, तो इस पानी में गिरकर उनकी वर्दी खराब हो जाती है और उन्हें चोटें भी लगती हैं। लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी या राजनीतिक नेता ने उनकी कोई सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द उनकी इस समस्या का समाधान करे और सीवरेज के गंदे पानी से उन्हें निजात दिलाए।