सामान वापिस लौटाने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा
मोहाली। पंजाब के मोहाली में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान हुई कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचौरिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, राणा बलाचौरिया की हत्या के मामले में वैदवान स्पोर्ट्स क्लब की संरक्षक रूपा सुहाना ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने राणा बलाचौरिया को गोली लगने के बाद उनका चेन, पिस्तौल और मोबाइल चुराया है, वे कृपया उन्हें मैनेजमेंट को लौटा दें।
उनके नाम गोपनीय रखे जाएंगे। उन्हें उतने पैसे दिए जाएंगे, जितने की वे इन चीज़ों की कीमत समझते हैं, क्योंकि उन्होंने कहा कि ये राणा बलाचौरिया और उनके माता-पिता की आखिरी निशानियां हैं, इसलिए वे उन निशानियों को उनके माता-पिता को लौटाना चाहते हैं। हालांकि, पिस्तौल चोर की तस्वीरें भी कैमरे में कैद हो गई हैं, जो पुलिस के पास मौजूद हैं, और बाकी तस्वीरों को भी CCTV से स्कैन किया जा रहा है।