लुधियानाः खुड्डा मोहल्ला में देर रात जूत्ता कारोबारी गुरविंदर सिंह प्रिंकल की दुकान पर गोलियां चलाने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, मामले में फायरिंग करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी केदरी अनिल भनोट ने मामले संभी संबंधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। एसीपी ने बताया कि उसके तीसरे साथी को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपको बता दें, जूता व्यापारी गुरविंदर सिंह प्रिंकल की दुकान पर आए युवकों ने गोलियां चला दी थी। जिसके बाद हमलावारों ने जूता व्यापारी और उसके पार्टनर पर गोलियां चलाई थी। गोलियां चलने के दौरान प्रिंकल ने भी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग की। हादसे में गोलियां लगने से प्रिंकल और एक महिला घायल हो गई थी।
