चंडीगढ़: पंजाब आप पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा ने एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि आज अनमोल गगन मान से पारिवारिक माहौल में बात हुई। उन्होंने लिखा कि पार्टी ने विधायक पद से उनका इस्तीफा स्वीकार न करने का ऐलान किया है। इसे उन्होंने स्वीकार किया है। पार्टी ने अनमोल गगन मान को मिलकर पार्टी और हलके की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि वह परिवार का हिस्सा थी और बनी रहेगी।

आपको बता दें कि बीते दिन सिंगर अनमोल गगन मान ने एक ट्वीट के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी थी कि वह राजनीति छोड़ रही है और पार्टी से विधायक पद से इस्तीफा दे रही हैं हालांकि आज उनकी इस पोस्ट से यह साफ हो गया है कि वह पार्टी नहीं छोड़ रही ।
खरड़ से पार्टी की विधायक है अनमोल गगन मान
आपको बता दें कि अनमोल गगन मान खरड़ से विधायक हैं। पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने शनिवार को अचानक पद से इस्तीफा देकर पार्टी को झटका दे दिया था लेकिन अब 24 घंटे के अंदर उन्होंने पार्टी में फिर से वापसी कर ली है। आपको बता दें कि राजनीति के अलावा अनमोल गगन मान सिंगर भी हैं। उन्होंने कई पंजाबी सूपरहिट गानों से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। करियर की शुरुआत उन्होंने मॉडलिंग और गायकी के साथ की थी। इसके बाद 2020 में उन्होंने आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की नीतियों के साथ प्रभावित होकर 2020 में राजनीति में कदम रखा था।