लुधियानाः कोलकाता में डॉक्टर की रेप व हत्या के मामला लगातार गरमा रहा है। इस मामले को लेकर रैजिडेंट डॉक्टरों द्वारा देश भर में हड़ताल की गई थी। वहीं बीते दिन चंडीगढ़ में पीजीआई सहित सरकारी मेडिकल कॉलेज और जीएमसीएच 32 में डॉक्टरों द्वारा भी हड़ताल की गई। इस मामले को लेकर आज लुधियाना कोर्ट परिसर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता सरकार के ख़िलाफ़ रोष प्रदर्शन किया गया। एडवोकेट सौरभ कपूर और विश्वास बांसल ने कहा कि कोलकाता में ऑन ड्यूटी डॉक्टर का रेप के बाद मर्डर हो जाता है और लोग चुप है।
उन्होंने कहा कि यह निर्भया-2 जैसी घटना है। उन्होंने आरोप लगाए हैकि इस घटना से शायद पश्चिम बंगाल की सीएम को पीड़ा नहीं हो रही है। जिसके चलते सीएम ममता बनर्जी द्वारा पीड़ित को न्याय नहीं दिलवाया जा रहा। इस प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने ममता बनर्जी के इस्तीफ़े की मांग की है और अंकिता को इंसाफ़ दिलाने की अपील की है। इस दौरान एडवोकेट जतिन जुलका , पारस शर्मा , उमेश गुप्ता , अक्षय गुप्ता , कन्नव , वेद भूषण , दिनेश ढलिया आदि मौजूद रहे।
