बठिंडाः परशुराम नगर अंडरब्रिज के बीच पानी में एक ई-रिक्शा चालक का शव मिलने का मामला सामने आया है। जिससे आसपास के इलाके में सनसनी पाई जा रही है। राहगीरों के मुताबिक ई-रिक्शा चालक पानी के बीच बेसुध पड़ा हुआ था, मौके पर जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद तुरंत पुलिस और परिवार वालों को सूचित किया गया।
NGO अध्यक्ष के सोनू महेश्वरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अंडर ब्रिज में एक ई-रिक्शा पानी में फंसा पड़ा था। जिसमें एक व्यक्ति का शव पड़ा था। सूचना मिलते ही नौजवान वेलफेयर की एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जिसके बाद तुरंत पुलिस को 112 नंबर पर फोन कर सूचना दी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। परिवार की पहचान कर परिवार वालों को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिवार के आने के बाद शव को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं परिवार वालों ने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करवाई। जिसके बाद परिवार वाले शव को घर ले गए। शव के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले है। मृतक की पहचान रामू के रूप में हुई है। जो परसराम नगर गली नंबर 8/जी का रहने वाला था।