अमृतसर: Punjab के अमृतसर श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर CISF के जवानों ने एक NRI को गिरफ्तार किया है, जो 9 mm के 15 राउंड गोलियों के साथ अमरीका जा रहा था। आरोपी की पहचान न्यू जर्सी निवासी अमरदीप सिंह के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, अमरदीप सिंह अपने गांव गुरदासपुर से हाल ही में अमृतसर आया था और लंबे समय से यहीं था। जब उसकी फ्लाइट के लिए सामान की जांच की गई, तो CISF के जवानों ने उसके बैग से 9 mm की 15 गोलियां बरामद कीं।
CISF सब इंस्पेक्टर केएस विक्टर ने अमृतसर एयरपोर्ट थाने में इस मामले की जानकारी दी। गिरफ्तार होने के बाद अमरदीप सिंह की हालत बिगड़ गई, और उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। चिकित्सकीय देखभाल के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिलते ही पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
इस मामले की जांच जारी है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने ये गोलियां क्यों और किस उद्देश्य से ले जा रहा था।