बठिंडाः अमृतपाल मेहरों के पिता बलजिंदर सिंह आज बठिंडा पहुंचे। उन्होंने कहाकि बेटे को बेवजह फंसाया जा रहा है, उसका कोई भी दोष नहीं है और मुझे इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है। एक बार जरूर लड़की हमारे घर आई थी और माफी मांगकर चली गई थी।
कई साल पहले बेटा रोजगार के लिए एजेंट के माध्यम से मलेशिया गया था, लेकिन वहां उसे कोई रोजगार नहीं मिला और ठोकरें खाकर वापस पंजाब आ गया था। वह राज मिस्त्री का काम करते है। जो दो निहंग आरोपी पकड़े गए हैं, वे भी हमारे गांव के ही हैं, उन्हें मैं जानता हूं। मैं आज अपने वकील हरपाल सिंह खारा से मिलने बठिंडा आया हूं। जो मेरे बेटे का केस भी लड़ेंगे।
दूसरी तरफ, अमृतपाल मेहरों और गिरफ्तार दोनों निहंग पक्ष के वरिष्ठ वकील हरपाल सिंह खारा ने बताया कि आज कोर्ट से मांग करेंगे कि इन्हें जेल भेज दिया जाए। बठिंडा पुलिस की ओर से 5 दिनों के रिमांड में कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ाई जा रही है कि अमृतपाल मेहरों खुद को सिरेंडर कर लेगा, यह पूरी तरह गलत है। पुलिस के सामने अमृतपाल मेहरों कभी भी खुद को सिरेंडर नहीं करेगा।