होशियारपुरः पंजाब के होशियारपुर चिंतपूर्णी धर्मशाला नेशनल हाईवे गांव मंगूवाल के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मरीज को लेकर कांगड़ा धर्मशाला से आ रही एंबुलेंस खाई में गिर गई। घटना के दौरान एंबुलेंस में 5 लोग सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार एंबुलेंस मंगूवाल पास खाई में गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 2 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया।
Read in english:
Ambulance Falls Into Ditch in Hoshiarpur, Three Dead, Two Injured
खड्ड में गिरी एंबुलेंस, 3 की मौ-त, 2 घा*यल
NEWS:https://t.co/SNRmWcoBFh#PunjabNews #AmbulanceAccident #BreakingNews #PunjabUpdates pic.twitter.com/sYLe2lDgC5— Encounter India (@Encounter_India) September 6, 2025
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ – ਚਿੰਤਪੁਰਨੀ ਰੋਡ ‘ਤੇ ਐਂਬੂਲੈਂਸ ਖੱਡ ‘ਚ ਡਿੱਗੀ, ਤਿੰਨ ਦੀ ਮੌਤ, ਦੋ ਜ਼ਖਮੀ
लेकिन वहां डॉक्टरों ने एक मरीज को जालंधर अस्पताल में रैफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण खड्ड का एक हिस्सा बैठ चुका है। जिसके कारण एंबुलेंस का बैलेंस बिगड़ गया और वह खड्ड में गिर गई। मौके पर पहुंची प्रशासन टीम द्वारा तीनों के शवों को खड्ड से बाहर निकाल लिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए एएसआई कमलजीत सिंह ने ने बताया कि अलसुबह 3.30 बजे यह हादसा हुआ है।
एंबुलेंस खड्ड में गिर गई और खड्ड में गिर गई। पुलिस ने कहा कि खड्ड का हिस्सा गिरने के कारण बैरिकेडिंग की हुई थी, लेकिन अभी यह नहीं पता कि ड्राइवर को झपकी लग या किस वजह से उससे एंबुलेंस का संतुलन बिगड़ गया और एंबुलेंस खाई में गिर गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि महिला और व्यक्ति घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।