चंडीगढ़ः पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति में आप पार्टी भारी सीटों से आगे चल रही है। वहीं आप पार्टी के उम्मीदवारों को मिल रही लीड को लेकर चंडीगढ़ में पंजाब आप पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा ने प्रेस वार्ता की। जहां उन्होंने कहा कि पंजाब वासियों को इस नतीजों को लेकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में शांतिपूर्ण ढंग से 14 दिसंबर को चुनाव हुए। आज इन चुनावों के नतीजों में एक तरफा रिजल्ट देखने को मिल रहा है। आप प्रधान ने इस जीत को लेकर अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को बधाई दी।
अमन अरोड़ा ने कहा कि अभी नतीजे सामने आ रहे है। बैलेट पेपरों के कारण चुनावी नतीजों को सामने आने में समय लग रहा है। वहीं जिला परिषद चुनावों के नतीजों को लेकर आप प्रधान ने कहा कि 354 जोन में से 71 के नतीजे सामने आ चुके है, जिसमें 60 पर आप पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस ने 7 सीटें हासिल की है, शिरोमणि अकाली दल ने 2 हासिल की है और भाजपा ने एक सीट हासिल की है, वहीं आजाद उम्मदीवार 2 सीटे हासिल कर चुकी है। इसी तरह से ब्लॉक समिति चुनावों में से कुल 2863 में से 1885 के नतीजे सामने आए है।
जिसमें 867 में आप पार्टी ने जीत हासिल की है। कांग्रेस ने 216, अकाली दल 129, आजाद 63 और भाजपा 20 सीटों पर सिमट गई है। अमन अरोड़ा ने कहा कि जिला परिषद में 85 प्रतिशत आप पार्टी जीत हासिल कर चुकी है, जबकि 113 सीटों पर लीड पर चल रही है। वहीं ब्लॉक समिति चुनावों में से 68 प्रतिशत जीत हासिल करने के साथ-साथ 217 सीटों पर लीड पर चल रही है। ऐसे में एक तरह आप पार्टी जीत हासिल कर रही है। उन्होंने कहा कि पौने 4 सालों में आप पार्टी के विकास कार्यों पर लोगों ने फिर से मोहर लगा दी है। वहीं उन्होंने सभी जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी है। अमन अरोड़ा ने कहा कि अब तक जारी हुए रुझाने के अनुसार शायद ही पिछले 10 सालों में किसी पार्टी ने इतना भारी बहुमत हासिल किया हो।