मोहालीः शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था। जिसके बाद मजीठिया को कोर्ट में पेश करके 7 दिन का रिमांड हासिल किया था। वहीं आज 7 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद मजीठिया को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान सुखबीर बादल ने आरोप लगाए है कि अकाली दल के हजारों वर्करों को मोहाली जाने से रोका जा रहा है।
वहीं ‘आप’ के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने सुखबीर बादल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सुखबीर बादल जो कह रहे हैं कि हमारे हजारों कर्मचारी सड़कों पर रोके जा रहे हैं, वे यह बताएं कि उनके पास अभी भी पंजाब में हजारों कर्मचारी बचे हैं। अकाली दल अब खाली दल बन चुका है।
उन्होंने कहा कि जिहड़ा शिरोमणि अकाली दल कभी पंथ और पंजाब के लिए संघर्ष करता रहा, उस अकाली दल के अध्यक्ष और कर्मचारी आज नशे के मामले में गिरफ्तार बिक्रम मजीठिया के हक में नारे लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के नौजवान जो नशे की गिरफ्त में हैं, उनके इंसाफ के नाम पर रूकावट बनने वालों पर पंजाब पुलिस कार्रवाई जरुर करेगी।