संगरूरः सुनाम के चीमा मंडी में आज सरकार की ओर से ऐतिहासिक कदम उठाया गया। दरअसल, पंजाब के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने राज्य का पहला ऐसा मल्टी-यूटिलिटी बस स्टैंड जनता को समर्पित किया, जिसमें स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी शामिल है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि यह देश का एक विलक्षण प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि यह अनूठा बस स्टैंड 5.06 करोड़ रुपये की लागत से 16,555 वर्ग फुट क्षेत्र में बनाया गया है। यह केवल यातायात का केंद्र नहीं, बल्कि एक आधुनिक सामुदायिक हब है, जिसमें यात्री सुविधाओं के साथ खेलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।
“यह देश का पहला ऐसा मॉडल है, जिसमें बस स्टैंड और स्पोर्ट्स फैसिलिटी को साथ लाकर युवाओं को सशक्त करने और जनता की उपयोगिता को अधिकतम करने का प्रयास किया गया है।” इसमें ग्राउंड फ्लोर पर 6 बस काउंटर, विशाल वेटिंग हॉल, 6 कमर्शियल शॉप्स, अड्डा फ़ीस कार्यालय, लोडिंग-अनलोडिंग प्लेटफ़ॉर्म, पार्किंग और आधुनिक शौचालय ब्लॉक्स बनाए गए हैं। जिसमें पहली मंज़िल पर अत्याधुनिक मल्टी-पर्पज़ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार किया गया है, जहां कुश्ती, जूडो, कबड्डी, कराटे और किकबॉक्सिंग जैसे खेलों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अमन अरोड़ा ने कहा कि यह प्रोजेक्ट न सिर्फ पंजाब बल्कि पूरे देश के लिए मॉडल साबित हो सकता है।
“पंजाब सरकार ने पहली बार ऐसा बस स्टैंड बनाया है जिसमें स्पोर्ट्स की सुविधाएं भी हैं, ये युवाओं के लिए बेहतरीन पहल है।” उन्होंने कहा कि “हमें उम्मीद है कि इससे इलाके के खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिलेगा और यात्री सुविधाएं भी बेहतर होंगी।” पीआरटीसी अधिकारी ने कहा कि “हम बड़े रूट्स पर चलने वाली बसें भी चीमा से शुरू करने जा रहे हैं। इससे यात्रियों को सीधी और तेज़ सेवाएं मिलेंगी।” अमन अरोड़ा ने कहा कि यह प्रोजेक्ट पंजाब में सामुदायिक विकास की नई परिभाषा तय करेगा और युवाओं को स्वास्थ्य व खेलों के प्रति प्रेरित करेगा। जनता और सोशल मीडिया पर मिल रहे सकारात्मक संदेशों से यह साफ है कि चीमा का यह प्रोजेक्ट राज्य में बहुआयामी विकास का नया मानक बनेगा।