फिरोजपुर: जिले के गांव खिलची जदीद में दो बच्चो की मृत्यु का मामला सामने आया है। परिवार ने इस हादसे का कारण भट्ठे वाले को बताया है। जब कि भट्ठे वाले ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि उसने गांव वालों के कहने पर जमीन मे गड्ढे किये थे, ताकि गांव का गंदा और बारिश का पानी रोका जा सके।
जिस जमीन में गड्ढे किये गए है वह लीज़ पर ली हुई थी। यह हादसा अचानक हुआ है जिसके लिए उसे दुख है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बच्चों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए फरीदकोट रेफर कर दिया गया है।
मृत बच्चों की मां ने बताया कि उन्होंने भट्ठे के मालिक से कहा था कि इस जमीन पर गड्ढे न करे , लेकिन उसने एक नहीं सुनी। जिस कारण यह हादसा हुआ और बच्चो की मौत पानी मे डूबने से हो गई। पीड़ित परिवार ने मांग की है कि भट्ठा मालिक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।