मोहालीः सेवानिवृत्त अतिरिक्त एडवोकेट जनरल पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट कृष्ण कुमार गोयल की पत्नी आशोक गोयल की मौत पर दुख व्यक्त करने अकाली दल के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा और उनके साथ एडवोकेट अर्जित सिंह पहुंचे। बताया जाता है कि एडवोकेट की पत्नी को नौकर और 2 साथी ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया था। आरोपी नगदी और सोना लेकर फरार हो गए थे।
बाद में मोहाली पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले को लेकर सेवानिवृत्त एडवोकेट जनरल ने कहा कि हमें कानून पर पूरा भरोसा है और वह ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं। बता दें कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड घर का नौकर नीरज ही था। उसने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर पूरी साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपी नीरज सहित सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी घर से उसके साथी 40 तोले सोना (53.77 लाख रुपए कीमत) और साढ़े 8 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए थे। नीरज (25) उत्तराखंड का रहने वाला है। 9 साल से इनके पास काम कर रहा था। दरअसल, घटना के दौरान महिला घर में अकेली थी। उनके पति बेटी से मिलने मस्कट गए हुए थे।