फरीदकोटः अमृतसर में गोल्डन टेंपल में सेवा निभाने के दौरान नारायण चौड़ा ने पूर्व डिप्टी सीएम पर फायरिंग करने की कोशिश की थी। हालांकि इस घटना में सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए थे। सिविल में तैनात पुलिस ने नारायण चौड़ा को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद बीते दिन नारायण चौड़ा को कोर्ट से जमानत मिल गई। वहीं इस मामले को लेकर शिअद नेता व पार्टी के पूर्व महासचिव परमबंस सिंह बंटी रोमाणा ने नारायण चौड़ा को जमानत मिलने पर विपक्ष पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। आज सुबह प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बंटी रोमाणा ने आरोप लगाया कि इस मामले की जांच में पंजाब पुलिस द्वारा जानबूझ कर कई अधूरे पहलू छोड़े गए।
जिसके चलते आरोपी को लाभ मिला और अदालत ने उसे जमानत दे दी। शिअद नेता ने आरोप लगाया कि भले ही इस मामले में पंजाब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी थी, लेकिन इसमें सुखबीर सिंह बादल के बयान को ही शामिल नहीं किया गया जोकि पंजाब पुलिस और राज्य सरकार की मंशा पर बड़े सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि इस चार्जशीट में शामिल आरोपी नारायण सिंह चौड़ा के बयान के मुताबिक उसने पंजाब का माहौल खराब करने के लिए विदेश से भारी मात्रा में हथियार व अन्य सामग्री मंगवाई हुई थी और ऐसे आरोपी को एक साजिश के तहत राज्य सरकार ने बचाने का प्रयास किया है।