अमृतसरः तरनतारन में विधानसभा के उपचुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब और समूचे खालसा पंथ ने आज उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके संदीप सन्नी के भाई मनदीप सिंह को औपचारिक रूप से उम्मीदवार घोषित किया। संदीप सन्नी इस समय हिन्दू नेता सुधीर सूरी की हत्या मामले में जेल में बंद है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान परमजीत सिंह जौहल ने मीडिया को बताया कि यह फैसला खालसा-पंथ की भावनाओं और तरनतारन के लोगों की अपेक्षाओं के अनुसार लिया गया। उन्होंने कहा कि हमने परिवारों की भावनाओं को समझते हुए मनदीप सिंह को उम्मीदवार चुना गया।
संदीप सन्नी की माता, धर्मपत्नी और पारिवारिक सदस्य इस दौरान मौके पर मौजूद रहे। पारिवारिक सदस्य गुरप्रीत कौर ने बताया कि संदीप सन्नी ने अपनी जिम्मेदारी अपने बड़े भाई मनदीप सिंह को सौंपने का निर्णय किया है, ताकि परिवार की सेवा और पंथ की लड़ाई को आगे ले जाया जा सके। गुरप्रीत कौर ने कहा कि संदीप ने अपनी जिम्मेदारी भाई को दी। वे चाहते हैं कि संगत की सेवा जारी रहे।
मनदीप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि परिवार और संगत की राजनीतिक व धार्मिक विचार विमर्श के बाद उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि वे सभी धार्मिक समुदायों और पार्टियों को एकत्र करके तरनतारन के लोगों की प्रमुख समस्याओं को हल करने के एकजुट होंगे। पार्टी ने प्रेस नोट में नशों की व्यापक समस्या और स्थानीय लोगों की असुरक्षा को चर्चा का केंद्र बनाया है। उन्होंने कहा कि मनदीप को चुनने का मकसद इन मुद्दों पर पंथीय एकजुटता और सामाजिक आवाज उठाना है।
इस दौरान भाई अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने बताया कि भाई संदीप सिंह सन्नी को पहले चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी की जा रही थी, जब उनके परिवार से बातचीत की गई और उनके परिवार ने संदीप सिंह से बात कर बड़े भाई मनदीप सिंह का नाम उम्मीदवार के लिए दिया। जिसके बाद पंथ ने मनदीप सिंह को तरनतारन से विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार के तौर उतारा।