बठिंडाः जिले में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में आज प्रदर्शन किया गया। जहां धरना प्रदर्शन की समाप्ति के बाद अकाली दल के सीनियर नेता सिकंदर सिंह मलूका की अचानक सेहत बिगड़ गई। मीडिया से बातचीत करते हुए मलूका को अचानक चक्कर आना शुरू हो गया। जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों और समर्थकों ने मलूका को कार तक पहुंचाया।
Read in Punjabi:- ਸਿਕੰਦਰ ਸਿੰਘ ਮਲੂਕਾ ਸਾਬਕਾ ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਦੀ ਅਚਾਨਕ ਤਬੀਅਤ ਵਿਗੜੀ
इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें मलूका मीडिया से बात करते हुए बता रहे है कि यह धरना अब तक का सबसे बड़ा धरना है। इस दौरान अचानक मलूका को चक्कर आने लगते है। जिसके बाद समर्थकों द्वारा उन्हें पानी पिलाया जाता है। इस दौरान अचानक मलूका की तबीयत खराब हो जाती है और मलूका को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए कार में बिठाया जाता है। जिसके बाद मलूका के साथ सुरक्षा कर्मी उन्हें उपचार के लिए कार में लेकर सवार हो जाते है।