लुधियानाः चीमा चौक नजदीक मर्सिडीज और ब्रेजा कार में टक्कर होने की घटना सामने आई है। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में मर्सिडीज कार के एयरबैग खुल गए। वहीं फ्रंट का शीशा और बोनट चकनाचूर हो गया। गाड़ी में बैठे दो युवकों में एक युवक के माथे पर चोट आई। वहीं ब्रेजा कार टक्कर लगने के बाद बुरी तरह तीन बार सड़क पर घुम कर गिरी। ब्रेजा कार चालक की टांग चोटिल हो गई है।
घायलों के नाम सुदामा और अमनदीप है। जानकारी देते हुए जसप्रीत सिंह ने कहा कि उसका दोस्त सुदामा और भाई के साथ मर्सिडीज कार में रात को चक्कर लगाने निकला था। सूफियां चौक से उन लोगों ने कार का यू-टर्न लेना था लेकिन उससे पहले ही तेजरफ्तार ब्रेजा कार ने उन्हें टक्कर मारी। सुदामा के आंखों के आगे एकदम अंधेरा आ गया। उसके माथे से खून बहने लगा। ब्रेजा कार चालक ने शायद शराब पी हुई थी जिस कारण ये हादसा हुआ है।
मर्सिडीज कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मौके पर चौकी जनक पुरी की पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस ने फिलहाल देर रात बीच सड़क से हटवा सड़क किनारा पार्क करवा दिया है। उधर, दूसरी तरफ ब्रेजा कार चालक अमनदीप के दोस्त ने बताया कि अमनदीप परिवार के साथ मेला देख कर आया था। परिवार को छोड़ कर वह अपनी फैक्ट्री से कही जा रहा था। मर्सिडीज कार भी तेजरफ्तार में थी। संतुलन न संभलने के कारण ये हादसा हुआ है।
Mercedes और Brezza की टक्कर,देखें वीडियो