लुधियानाः जिले के देहाती इलाके में आज एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गैंगस्टर का एनकाउंटर किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी हीरा सिंह ने कहा कि आज एजीटीएफ पुलिस ने गैंगस्टर डोनी बल्ल और मुन्न घनश्यामपुरिया के करीबी वाटेंड गुरप्रीत सिंह उर्फ विक्की निंहग को फायरिंग करके घायल कर दिया। जिसके बाद आरोपी को बकंसीपुरा में नाकेबंदी करके गिरफ्तार किया है। आरोपी इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन कत्ल केस में शामिल था।
पुलिस ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान आरोपी को पुलिस ने रूकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी की टांग में गोली लगी है। इस घटना में घायल आरोपी को जगराओ में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से इस्तेमाल की गई बाइक और असल्हा बरामद किया है। घटना के दौरान पुलिस की गाड़ी पर गोलियां लगी है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और उसे जनवरी 2025 में एसएएस नगर में 02 अवैध विदेशी निर्मित पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार व्यक्ति और उसके सहयोगियों को विदेश में बैठे आकाओं ने पंजाब में सनसनीखेज हत्याएं करने का निर्देश दिया था लेकिन समय रहते बदमाश को काबू कर लिया है। आरोपी से पुलिस को 01 पिस्तौल और 04 जिंदा कारतूस मिले है।