पठानकोटः पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर पंजाब जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर देखने को मिल रहा है। जहां पर पुलिस की ओर से तो सुरक्षा का कड़ा पहरा दिया जा रहा है। वहीं पर्यटकों के कश्मीर घाटी से पलायन करने के चलते हैं। पंजाब में पठानकोट के माधोपुर में कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। जिससे ढाबा मालिको होटलो के कामकाज पर असर पड़ रहा हैं। माधोपुर में जम्मू कश्मीर की ओर जाने वाले पर्यटक रुक कर जाते थे, लेकिन अब आना जाना बंद हो गया है। जिस कारण ढाबा मालिको को काफी नुकसान हो रहा है।
ढाबा मालिकों का कहना है कि पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकियों के ओर से किया गया हमला बेहद ही शर्मनाक और निंदनीय हैं। उसके खिलाफ सभी लोग देश की सरकार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हमले से पहले जहां पर्यटक रोजाना यहां पर रुकते थे और उनका कारोबार चलता था, लेकिन आतंकी हमले के बाद से यहां पर पर्यटकों का रुकना काफी हद तक काम हो गया है। जिससे हमारा कामकाज प्रभावित हो रहा है लेकिन सरकार के साथ खड़े हैं और सरकार को एक बार पाकिस्तान को आतंकी हमले का मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए।