फिरोजपुरः पहलगाम में हुए आंतकी हमले का मामला अभी शांत नहीं हुआ है कि अब ममदोट से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकार के अनुसार ममदोट की तरफ फेंसिंग पार खेत में गेहूं काट रहे किसानों की निगरानी कर रहे बीएसएफ जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ले गए। हुआ यूं कि जवान गर्मी के चलते गलती से जीरो लाइन क्रॉस कर पाकिस्तान की सीमा में लगे पेड़ के नीचे छाए में बैठ गया। सूचना मिलते ही बीएसएफ अधिकारी उक्त जवान को छुड़वाने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स अधिकारियों से फ्लैग मीटिंग कर रहे हैं।
देर रात तक पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान को छोड़ा नहीं है। खुफिया सूत्रों के अनुसार श्रीनगर से बीएसएफ की बटालियन 24 ममदोट में शिफ्ट हुई है। बुधवार सुबह किसान कंबाइन लेकर फेंसिंग पर लगे गेट नंबर-208/1 के रास्ते खेत से गेहूं काटने गए। किसानों की निगरानी के लिए दो बीएसएफ जवान (जिन्हें किसान गार्ड कहते हैं) भी उनके साथ गए। गर्मी के चलते एक बीएसएफ जवान पेड़ की छाए के नीचे जाकर बैठ गया। पेड़ जीरो लाइन पार पाकिस्तान की सीमा में लगा था। इस बात की जानकारी जवान को नहीं थी।
पाकिस्तानी किसान ने देख लिया कि बीएसएफ जवान पाकिस्तानी सीमा के अंदर बैठा हुआ है। उक्त किसान ने इसकी जानकारी पाक रेंजर्सों को दी। छिपकर आए पाकिस्तानी रेंजर्सों ने बीएसएफ जवान को दबोच लिया और उसकी राइफल भी छीन ली। रेंजर्स अपने साथ जवान को ले गए। ये खबर सुनकर बीएसएफ अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। सभी छोटे बड़े अधिकारी बीएसएफ की चेक पोस्ट जल्लोके पहुंच गए। उसके बाद जवान को छुड़वाने के लिए अधिकारी पाक रेंजर्स अधिकारियों से संपर्क साधने लगे। देर रात तक जवान को पाक रेंजर्सों ने रिहा नहीं किया है।