लुधियानाः शहर के वर्धमान नजदीक एलआईजी फ्लैट्स के बाहर कार और एक्टिवा की टक्कर में भारी हंगामा हो गया। दरअसल, वर्ना कार के साथ एक्टिवा की टक्कर के बाद कार चालक की सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिली। जहां कार चालक ने पहले एक्टिवा सवार युवक को थप्पड़ जड़े और उसके बाद वह घटना स्थल पर गालियां निकालने लगा। जिसके बाद युवक से एक्टिवा लेकर कार चालक मौके से फरार हो गया। इस दौरान जाता हुए एक्टिवा सवार को उससे कार ठीक करवाने के बाद एक्टिवा ले जाने की धमकियां देने लगा।
घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में घटना को लेकर कार चालक की आवाज भी सुनाई दे रही है। वहीं सीसीटीवी फुटेज सामने आई है उसमें साफ देखा जा सकता है कि मोड़ पर एक्टिवा और वर्ना कार की भिड़ंत होती है। कार रुकते ही मालिक बाहर निकलता है और बिना कुछ सुने एक्टिवा सवार युवक को थप्पड़ जड़ देता है। आरोपी गाली-गलौज करता है और जबरन एक्टिवा की चाबी निकालकर अपनी कार में बैठ जाता है।
हैरानी की बात यह रही कि कुछ देर बाद कार सवार दोबारा वापिस आता है और मौके से एक्टिवा भी उठाकर ले जाता है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित सोनू ने बताया कि वह अपने भाई के साथ एक्टिवा पर काम के लिए घर से निकला था। जैसे ही वह एलआईजी फ्लैट्स के पास मोड़ पर पहुंचा। जहां सामने से आ रही एक वर्ना कार के साथ उसकी टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही सोनू और उसका साथी सड़क पर गिर गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन कार सवार की दबंगई के आगे किसी की न चली। पीड़ित पक्ष ने अब पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।