लुधियानाः सलेम टाबरी से पुलिस द्वारा व्यक्ति को हिरासत में लेने का एक अजब मामला सामने आया है। दरअसल, बच्चों के लिए चिकन पैक करवाने पहुंचे शू कारोबारी को पुलिस ने दुकान से धक्के मारते हुए गाड़ी में बिठा लिया और उसे 3 घंटे तक हिरासत में रखा। इस दौरान कारोबारी मोंटी कक्कड़ ने उसे हिरासत में लिए जाने का कई बार पुलिस से कारण पूछा, लेकिन कर्मियों ने कुछ नहीं बताया।
3 घंटे तक हिरासत में रखने के बाद पुलिस ने कहा कि उन्हें गलती लग गई और उसके बाद शू कारोबारी को छोड़ दिया। इस घटना को लेकर कारोबारी ने सिविल अस्पताल में अपना मेडिकल करवाया और सीनियर पुलिस अधिकारियों से इंसाफ़ की गुहार लगाई। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सलेम टाबरी में देर रात पुलिस धक्के मारती हुई शू कारोबारी को गाड़ी में बिठा रही है।
कारोबारी मोंटी कक्कड़ ने बताया कि उसकी अकालगढ़ मार्केट में मोंटी शू के नाम से जूतों की दुकान है। मोंटी ने कहा कि देर रात वह घर के पास स्लेम टाबरी में एक चिकन शॉप में बच्चों के लिए चिकन पैक करवाने गया था। इस दौरान वहां पर पुलिस की गाड़ी आई और पुलिस कर्मियों ने उसे जबरन पकड़ गाड़ी में बिठा लिया। जिसके बाद वह उसे थाना सलेम टाबरी ले गए। मोंटी ने कहा कि मैंने पुलिस से पूछा कि मैंने क्या गुनाह किया है पीएलजी मुझे बताओ।
इस दौरान पुलिस ने मुझे कुछ नहीं बताया। मोंटी ने कहा कि थाने में मुझे 3 घंटे तक अवैध तरीके से हिरासत में रखने के बाद पुलिस ने गलती लग गई कहकर छोड़ दिया। मोंटी ने पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल से इंसाफ की गुहार लगाई है और पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की है। वहीं इस मामले को लेकर थाना थाना सलेम टाबरी के एसएचओ बिटन कुमार ने कहा कि मामला उनके नोटिस में आ चुका है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
