होशियारपुरः देश के पूर्व प्रधान मंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स अस्पताल में देर रात निधन हो गया। वहीं पूर्व पीएम के निधन के बाद जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेता आवास पर शोक व्यक्त कर रहें है, वहीं पूर्व पीएम के निधन के बाद उनके पलों को लोग याद कर रहे है। जहां कपूरथला में पूर्व पीएम की बहन अमरजीत कौर ने मीडिया से बात करते हुए शोक व्यक्त किया, वहीं होशियारपुर में स्थित सरकारी कॉलेज की प्रिंसीपल अनीता सागर ने पूर्व पीएम के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा।
दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री होशियारपुर से खास नाता था। उन्होंने यहीं से अपनी शिक्षा प्राप्त की थी। आज सरकारी कॉलेज होशियारपुर में उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल मैडम अनिता सागर ने मीडिया से बात करते हुए बताया पूर्व प्रधानमंत्री ने उनके कॉलेज में पूर्व छात्र होने के साथ इस कॉलेज में उन्होंने अध्यापक के तौर पर बच्चों को पढ़ने का कार्य भी किया है। जिसके बाद वह देश के प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि छात्र होने के चलते उनका कॉलेज से बहुत लगाव रखा है। इसलिए आज उनके लिए दो मिनट का मौन रखा गया वही श्रद्धांजलि भी भेट की गई है।
उन्होंने कहा कि सरकारी कॉलेज के लिए यह गर्व की बात है। इस संस्था का नाम पूर्व पीएम ने देश में रोशन किया। इस दौरान उन्होंने देश की आर्थिक नीतियों के सुधार में उनका अहम योगदान था। उन्होंने देश के लिए काफी योगदान दिए। आज पंजाब सहित उनके होशियारपुर के लिए गर्व की बात है। वह 2 बार देश के प्रधानमंत्री रहे और आरबीआई के गवर्नर के साथ-साथ फाइनेंस मिनिस्टर भी रहे। वह हमारे लिए हमेशा प्ररेणा स्त्रोत रहेंगे।