अमृतसरः पंजाब के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गोल्डन टेंपल को 9 बार ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी है। हालांकि पुलिस द्वारा गोल्डन टेंपल को मिल रही धमकियों को लेकर पुख्ता प्रबंध किए जा चुके है। वहीं लगातार गोल्डन टेंपल को मिल रही धमकियों के बाद आज पहली बार मुख्यमंत्री भगवंत मान श्री दरबार साहिब पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे गोल्डन टेंपल में माथा टेकेंगे और सुरक्षा का जायजा भी लेंगे। सीएम मान के गोल्डन टेंपल पहुंचने से पहले श्री दरबार साहिब में डॉग स्क्वाड टीम द्वारा जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि उनके ना आने पर विरोधी पार्टियों ने सवाल उठाए थे। 14 जुलाई को धमकियां दिए जाने के बाद कांग्रेस और भाजपा के सीनियर नेता गोल्डन टेंपल में माथा टेक चुके हैं। इस दौरान उन्होंने सीएम भगवंत मान के ना आने पर सवाल खड़े किए थे। भाजपा सह-प्रभारी अश्वनी शर्मा ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गुरु घर को मिल रही धमकियों को भगवंत मान सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि सरकार तीन दिन बाद जागी और फिर कार्रवाई की गतिविधियां शुरू कीं, जिससे साफ है कि राज्य सरकार गहरी लापरवाही और बेहोशी की हालत में है।
इतना ही नहीं, कांग्रेस विधायक व विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी सीएम भगवंत मान के अमृतसर ना आने पर सरकार को घेरा था। हालांकि गोल्डन टेंपल के बाद अब अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी थ्रैट ई-मेल्स आई हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर कोई एक व्यक्ति नहीं बल्कि इसके पीछे संगठन है। पूरा संगठन या शातिर आईटी शिक्षित वर्ग काम कर रहा है। वे पुलिस के साइबर सैल के काम करने के तरीकों से भी वाकिफ है और बचने के रास्ते भी जानता है। ये संगठन एक जगह नहीं, अलग-अलग जगहों पर बैठ इस घटना को अंजाम दे रहा है।
