होशियारपुरः जिले के हलके शामचुरासी अंतर्गत आने वाले गांव पंडोरी महात्मा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां के युवक से युवती ने शादी की और लड़के के परिवार ने बहू को शादी के बाद कनाडा भेजा। लेकिन कनाडा जाने के बाद लड़की ने युवक को कनाडा बुलाने से इनकार कर दिया है। इससे परेशान परिवार वालों ने पुलिस को शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने लड़की और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
पीड़ित युवक के पिता मनजीत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि उनका बेटा गुरदीप कुमार का जिला कपूरथला की तहसील फगवाड़ा अंतर्गत आने वाले गांव चेहड़ू की रहने वाली लड़की प्रिया के साथ का रिश्ता तय किया था। जिसके बाद उन्होंने लड़की को कनाडा भेजा था। इस दौरान परिवार की ओर से करीब 15 लाख रुपये का खर्च आया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद लड़की विवाह के लिये भारत आई और विवाह के 15 दिन बाद ही लड़की वापिस कनाडा चली गई। परिवार का आरोप है कि लड़की ने वहां जाकर बेटे को गुमराह करना शुरू कर दिया।
जब भी युवक ने काम की बात की तो लड़की संतोषजनक जवाब नहीं देती थी। उन्होंने कहा कि आखिरकार एक दिन लड़की ने स्पष्ट रूप से युवक को कनाडा बुलाने से इनकार कर दिया और उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। आज कई महीने गुजर चुके हैं लेकिन ना तो लड़की के परिवार ने कोई बातचीत की और ना ही लड़की ने कोई बातचीत की। उन्होंने बताया कि लड़की और उससे संबंधित सारा खर्च भी उन्होंने ही किया था। अब तक उनका लगभग 26 लाख रुपये का खर्च हो चुका है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाते हुए लड़की और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।