लुधियानाः जालंधर की मकसूदां सब्जी मंडी में पार्किंग ठेकेदार की अवैध वूसली को लेकर मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि आज लुधियाना में मंडी में अवैध वसूली को लेकर मामला गरमा गया। जहां आढ़तियों सहित मजदूरों द्वारा इसका विरोध किया गया। लोगों ने पुराने ठेकेदार को ठेका ना मिलने को लेकर ठेकदार द्वाा धक्केशाही करने के आरोप लगाए है। वहीं पुराने ठेकेदार ने नए ठेकदार पर सरकारी पर्ची से अधिक वसूली करने के आरोप लगाए है। मामले की जानकारी देते हुए मंडी बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त होने के लेकर प्रधान ने कहा कि अब अवैध वसूली पर जल्द रोक लगाया जाएगा। प्रधान ने आरोप लगाए है कि पुराने ठेकेदार द्वारा नए ठेकेदार को ठेका दिए जाने को लेकर विरोध किया जा रहा है।
दरअसल, नया ठेका राजू को दिया गया। मंडी में पार्किंग और प्रधानगी के विवाद को लेकर कहा गया कि मंडी इसी को लेकर बदनाम हो गई। वहीं मजूदर कृष्णा ने कहा कि ठेकेदार सरकारी पर्ची से अधिक वसूली करते है। 100 रुपए की सरकारी पर्ची होने के बावजूद वह 300 रुपए रोजाना अदा कर रहा है। इसी के लेकर लोग कर्जा ले लेकर काम छोड़कर भाग गए। वहीं अरविंद ने कहा कि उन्हें 6 बाय 8 का अड्डा मिलता है, जिसकी फीस 100 रुपए है। लेकिन धक्के से उनसे 300 से लेकर 500 रुपए लिए जाते है। लोगों की मांग है कि ठेकेदारी खत्म होनी चाहिए। वहीं आढ़ती अनिल शर्मा नोनी ने कहा कि 2012 की मंडी के दौरान से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विशाल, नीरज जोशी, इंद्र सहित कुछ अन्य पर व्यक्तियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज उनका ठेकापानी बंद हो गया है, जिसको लेकर वह लोगों को परेशान कर रहे है।
दूसरी ओर आढ़ती डीके फूड के मालिक ने कहा कि उसके पास पीड़ित आया है। जिसकी 200 की सरकारी पर्ची पर 800 रुपए वसूले गए। व्यक्ति ने कहा कि पीड़ित ने विरोध किया तो उसे कहा कि अगर वह बोलेगा तो कल उससे 1500 रुपए वसूले जाएगे और उसके बाद उसे मंडी से बाहर फेंक दिया जाएगा। उन्होने कहा कि अगर ठेके के नाम पर अवैध वसूली होगी तो वह उसका डटकर विरोध करेंगे। वहीं विशाल खौंसला ने कहा कि आढ़ती होने के नाते वह ठेकेदार भी रहा है। उसने छोटे भाई नीरज के साथ मिलकर ठेकेदारी की थी। इस दौरान उसने माना कि पर्ची से अधिक पैसे की वसूली हो रही है। उनका कहना है ओवर चार्जिंग जब तक नहीं होगी तो वह 4 से 4.50 लाख रुपए का ठेके कहां से भरेंगे। वहीं मंडी बोर्ड के नए चेयरमैन बने गुरजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने आज ही पदभार संभाला है। अवैध वसूली को लेकर चेयरमैन ने कहा कि उन्हें भी अभी इस मामले को लेकर जानकारी मिली है। वही मंडी में अवैध वसूली नहीं होने देंगे, जल्द इस पर रोक लगाई जाएगी।
