अमृतसरः पंजाब में पिछले कई सालों से बड़ी आपराधिक गतिविधियों का मास्टरमाइंड आखिरकार पुलिस के हाथ लग गया है। अमेरिका में FBI ने हैपी पासिया को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा हैकि भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने हैपी पासिया को पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है। गैंगस्टर हैपी पासिया पंजाब में 14 आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के मामले का मास्टरमाइंड है और लंबे समय से अमेरिका में रह रहा था। गैंगस्टर हैपी पासिया को अमेरिका के इमिग्रेशन और कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) ने हिरासत में लिया है।
इस गिरफ्तारी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जो लंबे समय से पासिया की तलाश कर रही थी। उस पर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। हैपी पासिया की गिरफ्तारी के बाद अमृतसर के अजनाला स्थित हैपी पासिया के घर के बाहर भी ताला लगा देखा गया और हैपी पासिया के घर के अंदर उसके परिवार के सदस्य भी गायब हैं। यह उल्लेखनीय है कि पिछले 6 महीनों में पंजाब में हुए 14 ग्रेनेड हमलों के लिए उसे जिम्मेदार बताया जाता है।
हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पासिया की गिरफ्तारी की अमेरिका की एजेंसी FBI ने अपनी एक पोस्ट के जरिए पुष्टि भी की है। पोस्ट में लिखा है, आज पंजाब, भारत में आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार एक कथित आतंकवादी हरप्रीत सिंह को FBI और ERO ने सैक्रामेंटो से गिरफ्तार कर लिया। 2 अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों से जुड़ा हुआ, वह गैर-कानूनी तौर पर अमेरिका में दाखिल हुआ और गिरफ्तारी से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल किया।