पेट्रोल डाल गाड़ी को लगाई आग
लुधियानाः जिले में कस्बा जगराओं के कोठे शेरजंग में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। जहां बदमाशों ने स्कॉर्पियो कार सवार युवक पर फायरिंग की। जिसके बाद उक्त बदमाशों ने तेजधार हथियार से युवक पर हमला किया। उक्त हमलावारों ने पीड़ित की कार पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। गनीमत रही कि युवक कार से बाहर निकल आया। युवक की गाड़ी में रखा उसका पिस्टल और दो मैगजीन भी जल गईं।
इस घटना में घायल युवक को उपचार के लिए डीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान जसकीरत सिंह जस्सा निवासी कोठे शेर जंग, जगराओं के रूप में हुई है। मृतक शेयर मार्केट का काम करता था। करीब 2 वर्ष पहले उसे धमकी भी आई थी जिसके बाद वह गांव छोड़ लुधियाना रहने चला गया था। वारदात की सूचना मिलते ही थाना सिटी के एसएचओ वरिंदर सिंह और डीएसपी सिटी जसजोत सिंह मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस का कहना था कि युवक की गाड़ी में आग लगाई गई है जबकि लोगों का कहना है कि उक्त हमलावारों द्वारा फायरिंग भी की गई।
लोगों का कहना है कि कानून व्यवस्था की हालत लगातार बिगड़ रही है। सोमवार को भी कमल चौक में खुलेआम फायरिंग हुई थी, लेकिन पुलिस अब तक किसी को पकड़ नहीं पाई है। शहर के हालात पुलिस के बस से बाहर हो रहे हैं और यहां सरेआम शरारती लोग गोलियां चलाकर शहर में दहशत फैला रहे हैं। जगराओं का हर एक दुकानदार आज डर के माहौल में है और अपनी दुकान तक खोलने से डर रहा है। इलाके में पुलिस का नहीं बल्कि सरेआम गोलियां चलाने, लूट करने और स्नेचिंग करने वाले बदमाशों का ही राज है।

