लुधियानाः AAP की मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर से भाजपा पार्षदों के बीच हुए जमकर विवाद का मामला गर्माता जा रहा है। मेयर की शिकायत पर बीजेपी काउंसलरों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। जिसमें मेयर ने उनके साथ बदतमीजी और काम में बाधा डालने के आरोप लगाए है। मेयर की शिकायत पर थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने FIR दर्ज की है।
मामले में भाजपा पार्षद, जिला प्रधान और महामंत्री का बयान सामने आया है। पंजाब महामंत्री एजवोकेट अनिल सरीन ने बताया कि सत्ता का नशा दिमाग खराब कर देता है। मेयर परिवार का मुखिया होता है। बाकी परिवार के सदस्य। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार की समस्या हल करने की बजाए बदतमीजी का आरोप लगाकर उन पर पर्चा दर्ज करवाया जा रहा है। किसी एरिया में कोई परेशानी है या दिक्कत है तो वह लोग पार्षद के पास आते है।
आगे पार्षद का फर्ज है कि वह मेयर के पास जाए और उसे हल करवाया जाए। इसी जिम्मेदारी को निभाते सभी पार्षद उनके पास गए थे, लेकिन उल्टा उन पर कार्रवाई की गई। बारिश का सीजन चल रहा है हर ऐरिया में पानी खड़ा होने के साथ सीवरेज की समस्या चल रही है। जगह-जगह सीवरेज बैक मार रहा है। शहर से कहीं भी कूड़ा नहीं उठ रहा। इन सभी समस्या को लेकर ही हमारे पार्षद मेयर के पास गए थे, लेकिन समस्या को हल करने की बजाए एफआईआर दर्ज करने गलत है।
वहीं जिला प्रधान रजनीश धीमान ने बताया कि जनता की आवाज को उठाना उनका काम है। वह ऐसे पर्चों से डरने वाले नहीं है। मेयर सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रही है। वह गिरफ्तारी से डरते नहीं है। गिरफ्तारी देने के लिए वह 24 घंटे तैयार है।
वार्ड-76 से पार्षद मुकेश खत्री ने बताया कि डेमोक्रेसी में अपनी आवाज उठाने का अधिकार है। वह जनता की आवाज को लेकर मेयर के पास गए थे। उनकी तरफ से हर मुद्दे पर शांति से बात की गई, लेकिन उन पर ऐसी कार्रवाई करना गलत है। इलाके में पानी भरा है। ट्यूबवेल खराब है जो 6-6 दिन ठीक नहीं हो रहे। ऐसे में लोग अपन समस्या लेकर उनके पास आ रहे है। उनका फर्ज है कि लोगों की समस्या मेयर तक पहुंचाई जाए। वह अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मेयर के पास पहुंचे थे।