अमृतसरः पंजाब में एनआईए टीम द्वारा होटलों में दबिश दी जा रही है। आज सुबह फिरोजपुर में एनआईए की टीम द्वारा होटलों में रेड की गई थी। वहीं अब अमृतसर में भी एनआईए की टीम ने रेड की है। बताया जा रहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एनआईए की टीम द्वारा दबिश दी जा रही है।
इस दौरान एनआईए की टीम ने आज होटल योनिट, होटल ग्रैंड स्टार, होटल यूनिक, होटल रॉयल स्टार, होटल प्रीमियर में छापेमारी की। जहां होटल के कर्मियों से गहनता से पूछताछ की गई और दस्तावेज खंगाले गए। इस दौरान टीम ने मीडिया से दूरी बनाई रखी।