घर की छत पर लगा पाकिस्तानी झंडा, उठने लगे सवाल
लुधियानाः पंजाबी गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी-3 का काफी विरोध हुआ था। इस दौरान कुछ नेता व अभिनेता दिलजीत का विरोध करते दिखे तो कुछ अभिनेता व नेता दिलजीत के समर्थन में आए। वहीं दिलजीत के बाद अब बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, एक्टर रणवीर सिंह की आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ का सोशल मीडिया पर विरोध होना शुरू हो गया है। इस फिल्म के कुछ सीन हाल ही में लुधियाना के खेड़ा गांव में शूट किए गए हैं, जिसमें घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा लगे दिखे। सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर लोगों ने पाकिस्तानी झंडे को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए।
दिलजीत दोसांझ के बाद रणवीर सिंह की फिल्म का हुआ विरोध#RanveerSingh #DiljitDosanjh #FilmControversy #BollywoodNews #ReligiousSentiments #ViralVideo
NEWS: https://t.co/u1bkyFZ6c1 pic.twitter.com/71xdFbnR2q— Encounter India (@Encounter_India) July 15, 2025
शूटिंग का 27 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। इसमें रणवीर सिंह एक मकान की छत पर काले रंग का कोट पहने हुए खड़े हैं। उनके साथ कुछ और लोग भी हैं। मकान पर पाकिस्तान का झंडा भी लगा हुआ है। इसके बाद वह गली में जाते हुए फैंस को देखकर हाथ हिलाते हैं। दोबारा रणवीर सिंह उसी छत पर दिखते हैं। यहां वह हाथ में AK-47 गन लेकर छत से नीचे कूदते हैं। वीडियो के आखिर में रेलवे ट्रैक के पास एक ऑयल कंटेनर में ब्लास्ट होता दिखता है। फेसबुक पर वीडियो देखकर कमेंट में केसीपी प्रिंस नाम के यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड, दिलजीत से इसलिए नफरत करता है क्योंकि वह दो देशों के बीच शांति चाहते हैं, जबकि बॉलीवुड दो देशों के बीच नफरत चाहता है।” हरमन सिंह सोढ़ी नाम के यूजर लिखते हैं, “पाकिस्तानी झंडा लगा रखा है। कोई देशद्रोही नहीं बोलेगा।”
फिल्म को आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं ने अभी तक इसकी कहानी का खुलासा नहीं किया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की बायोपिक हो सकती है, जिन्होंने जासूस के रूप में कई साल पाकिस्तान में भी बिताए थे। यह भी सामने नहीं आ पाया है कि फिल्म में पाकिस्तान का झंडा किन कारणों से लगाया गया है। फिल्म की कास्ट में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और संजय दत्त मुख्य कलाकार हैं। 6 जुलाई को फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था। पूरी फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हो गई।
थाना डेहलों के एसएचओ सुखजिंदर सिंह ने कहा कि फिल्म धुरंधर की शूटिंग खेड़ा गांव में हुई है। रणवीर सिंह की इस फिल्म का सिर्फ 5 से 6 मिनट का सीन यहां पर शूट किया गया। शूटिंग की इजाजत विधिवत रूप से ली गई थी और पूरी प्रक्रिया कानून के दायरे में हुई है। खेड़ा गांव के सरपंच जसविंदर सिंह ने कहा कि जब फिल्म की शूटिंग करने टीम आई थी, उस समय मैं खुद गांव से बाहर गया हुआ था। टीम गांव में 3 से 4 दिन रुकी। एक्टर रणवीर सिंह भी गांव में आए थे। गांव के साथ-साथ कुछ बंदरगाहों पर भी शूटिंग के शॉट्स उन्होंने किए हैं। गांव में किसी ने पाकिस्तान का झंडा आदि लगा होने का विरोध नहीं किया। जितने दिन टीम यहां रही, पूरी शूटिंग सकुशल हुई।