लुधियानाः जिले के पश्चिमी हलके में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है। हाल ही में कांग्रेस से पूर्व मंत्री भरत भूषण आशू ने सोशल मीडिया के जरिए टिकट के लिए दावेदारी ठोकी थी। वहीं अब आशू की पत्नी ममता आशू का बयान सामने आया है। इस दौरान मीडिया से बात करके हुए ममता ने विपक्ष पर जमकर निशाने साधे है। ममता ने केजरीवाला पर गंभीर आरोप लगाए है कि उन्होंने कहा है अगर उपचुनाव में आप पार्टी को वोट डालेंगे तो उनके काम होंगे। उन्होंने कहाकि केजरीवाल हमारे मेहमान है और हम उनका पंजाब में आने पर स्वागत करते है, लेकिन पंजाब आकर वह धमकियां दे रहे है कि अगर आप पार्टी को वह वोट नहीं डालेंगे तो उनके काम नहीं होंगे।
इस दौरान दिल्ली को लेकर निशाना साधते हुए कहाकि क्या दिल्ली में भी इसी तरह से वोटिंग होती है। दिल्ली में भी आप पार्टी विपक्ष में है, दरअसल, दिल्ली में भाजपा की सरकार है, ऐसे में अगर उनके काम भाजपा की ओर से रोके जाते तो वह उसका विरोध ना करें। वहीं भरत भूषण आशू की टिकट के दावेदारी को लेकर कहा कि उन्हें अभी पार्टी ने टिकट नहीं दी, लेकिन आशू को 2 बार लोगों ने जीत दर्ज करवाई थी और उन्होंने हलके के लोगों के काम भी करवाए है। उनकी ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है, टिकट देना पार्टी हाईकमान का फैसला है। इस उपचुनाव में लड़ाई संजीव अरोड़ा से नहीं बल्कि केजरीवाल और सीएम भगवंत मान के साथ है।
इस चुनाव में लड़ाई मुद्दों पर है, दरअसल, बीते दिन आप पार्टी ने स्टेज पर कहा कि 3 साल में काफी काम किया है। ममता ने कहा कि उन्हें 3 साल में कोई काम किया दिखाई नहीं दिया। आरओ और सड़कों के काम किसने करवाए है, यह इलाका निवासियों को पता है। वहीं नए एयपोर्ट जनता को देने को लेकर ममता ने कहा कि यह 3 साल पहले ही कंप्लीट होने की कगार पर था और 3 माह में कंप्लीट हो जाना था। दरअसल, इसके लिए स्टेट की ओर से 44 करोड़ रुपए देने थे। उन्होंने कहाकि इसे 3 साल से क्यों रोके रखा गया। वहीं 4 पुल पास किए जाने के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस के दौरान रवनीत बिट्टू भरत भूषण आशू के साथ पुल को बनवाने के लिए दिल्ली गए थे। उन्होंने कहा कि हलके के उनके पास मुद्दे बहुत है समय आने पर मीडिया के सामने रखेे जाएगे।