6 किलो हेरोइन सहित 4 गिरफ्तार
अमृतसरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 किलो हेरोइन बरामद की। दरअसल, पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर युवकों को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इन युवकों का पाकिस्तान स्थित तस्करों के साथ संबंध है और वे उनके निर्देशों पर हेरोइन की खेप एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा रहे थे।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि 4 युवकों से 6 किलो हेरोइन बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक नाबालिग शामिल है और उनका संबंध पाकिस्तान स्थित तस्करों से है। सीपी भुल्लर ने बताया कि आरोपी कई बार ड्रोनों के जरिए हेरोइन और हथियार ला चुके हैं।
पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि आरोपियों में से एक युवक डॉक्टर बनकर अमेरिका गया था और वापस आने के बाद उसने हेरोइन का कारोबार शुरू कर दिया। इस काम के लिए युवकों ने घर किराए पर लिया हुआ था। जांच में सामने आया है कि नशे की डीलिवरी व्हाट्सएप के जरिए की जा रही थी। इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है। उनका कहना है कि इनके पास से हथियार भी बरामद होने की उम्मीद है।