श्री मुक्तसर साहिबः जिले के बठिंडा रोड स्थित गुरुद्वारा तरनतारन साहिब के पास कुछ नौजवानों के ग्रुप की ओर से 2 नौजवान के ऊपर तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया। घटना में दोनों नौजवान बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें फरीदकोट अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहीं कुछ देर उपचार के बाद परिजन नौजवानों को श्री मुक्तसर साहिब के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले आए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरा सिंह और आकाश सिंह बठिंडा रोड स्थित एक दुकान से गेट लेने के लिए गए थे। इस दौरान दूसरी तरफ से कुछ नौजवानों के ग्रुप ने दोनों पर तेजधार हथियारों के साथ हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ितों की पहचान हीरा सिंह और आकाश वाशी गोनियाना रोड श्री मुक्तसर साहिब के रूप में हुई है। उक्त नौजवानों के ग्रुप की तरफ से हीरा सिंह और आकाश के सिर, टांगों और बाजुओं को बुरी तरह से घायल कर दिया गया है।
दोनों पीड़ितों को इलाज के लिए पहले सरकारी अस्पताल और बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उन दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। इस घटना को लेकर घायलों के परिजनों का कहना है कि पहले भी उन नौजवानों के ग्रुप ने उनके बच्चों का किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो चुका है। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में भी शिकायत की थी और इसी बात की रंजिश रखते हुए उन नौजवानों के ग्रुप की तरफ से उनके लड़कों के ऊपर तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई।
नौजवानों की तरफ से पहले उनके घर में तोड़फोड़ की गई और उन नौजवानों के पिता पर भी हमला कर उन्हें घायल किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बस स्टैंड पुलिस चौकी के इंचार्ज भी इस मामले को लेकर बारीकी से जांच पड़ताल कर रहे हैं फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा मीडिया के साथ किसी तरह भी की कोई जानकारी सांझी नहीं की गई।