बठिंडाः जिले में क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस ने 3 महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी घर से सोने, चांदी के गहने और नकदी लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गहने और नगदी बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी नरिंदर सिंह ने बताया कि सिटी-2 के अधिकारी सरबजीत सिंह की अगुवाई में मुख्य अधिकारी थाना सिविल लाइन बठिंडा द्वारा उक्त मुकदमे में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 3 मई को चरणजीत कौर पत्नी गमदूर सिंह निवासी मकान नं. 183ए/1 शांत नगर बठिंडा ने अपना बयान दर्ज करवाया कि उसके 2 बच्चे विदेश में और एक बच्चा दिल्ली में रहता है। वह अपने बुजुर्ग माता-पिता सहित शांत नगर में रहती है। वह सुबह ही रामपुरा स्कूल चली जाती है और बाद में उनके माता-पिता की देखभाल नौकर करते हैं। दिसंबर में विवाह समारोह के दौरान उसने अपने सोने के गहने बैंक लॉकर से निकालकर अपने घर की अलमारी में रखे थे, लेकिन बाद में व्यस्त होने के कारण वापिस लॉकर में जमा नहीं करवा सकी।
दिनांक 9 अप्रैल को उनके घर आखिरी बार रतनी पत्नी विनोद माहतो, निवासी दरभंगा आई और बिना बताए चली गई। बाद में घर की जांच करने पर अलमारी में रखे 4 सोने के कड़े, 3 सोने के सेट, 3 जोड़ी कान की बालियां, 3 सोने की चेन और अन्य सोने के गहने गायब थे। जिन्हें ट्रेस करते हुए आज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है, जिसमें 5 लाख रुपये नकद और सोने के गहने भी शामिल हैं।