फरीदकोटः कोटकपुरा रोड पर बने एक निजी होटल शाही हवेली पर प्रशासन का पीला पंजा चला। प्रशासन के अनुसार होटल मालिकों ने सड़क की जगह पर अवैध निर्माण किया था, जिसके लिए पहले ही प्रशासन ने इस जगह को खाली कराने का नोटिस जारी कर दिया था। दूसरी तरफ होटल मालिक ने इस निर्माण को जायज बताया था। सुबह बड़ी संख्या में पहुंचे भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और होटल मालिकों के बीच काफी बहस भी हुई, लेकिन प्रशासन ने अपना काम जारी रखते होटल के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। होटल मालिक ने आरोप लगाते कहा कि यह सब राजनीतिक रंजिश के चलते हो रहा है। बिना किसी अनुमति के अधिकारियों ने उनकी बिल्डिंग ध्वस्त कर दी।